रुद्रपुर: काशीपुर रोड पर गेहूं के बोरों से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर ढाबे में जा घुसी. हादसे में ढाबे में काम करने वाले कर्मचारी को गंभीर चोट आई है. आनन-फानन में उसे रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं, घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
रुद्रपुर कोतवाली एसएसआई भुवन जोशी ने बताया कि घटना गुरुवार देर शाम की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को देर शाम सूचना मिली थी कि एक गेहूं से लदी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर ढाबे में जा घुसी है, जिसमें एक कर्मचारी को चोट भी आई है. मौके में पहुंचने के बाद घायल को अस्पताल भेजा गया.
पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: चारधाम यात्रा पर संकट के बादल, व्यवसायियों को सता रही ये चिंता
उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. मामले में ढाबा संचालक द्वारा अभी तक कोई भी तहरीर नहीं दी गई है. उन्होंने कहा लिखित शिकायत आने पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.