रुद्रपुर: वन्यजीव तस्करी के मामले में दिनेशपुर थाना पुलिस ने 40 किलो के कछुए के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह कछुआ उत्तर प्रदेश के बरेली से लेकर आ रहे थे. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. वन्य जीव को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है.
वन्य जीव तस्करी के मामले में उधम सिंह नगर के दिनेशपुर थाना पुलिस ने एक कछुए के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बरामद कछुए का वजन 40 किलो से अधिक है. आरोपी को जेल भेजते हुए वन्य जीव को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है. दरअसल दिनेशपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी की एक कार में वन्य जीव की तस्करी की जा रही है.
सूचना के आधार पर जगदीशपुर मोड़ के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. तभी एक आर्टिका कार से दो युवक आते हुए दिखाई दिए. कार को रोकने का इशारा किया गया तो चालक कार खड़ी कर भाग खड़ा हुआ. कार में बैठे शख्स को हिरासत में लेते हुए कार की तलाशी ली तो कार से 40 किलो से अधिक वजन का जिंदा कछुआ बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें: 40 लाख के दुर्लभ प्रजाति के 190 कछुए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना मुकेश निवासी शक्तिफार्म नम्बर 01 बैकुन्दपुर थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर बताया. आरोपी ने बताया कि फरार आरोपी महिपाल निवासी मकान नं0- 100 बल्ली थाना शीशगढ़ तहसील मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि वह कछुवे को बरेली से लेकर आ रहे हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.