सितारगंज: देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस एवं प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखे हुए है. इसके बावजूद कई लोग जिला प्रशासन को बिना सूचना दिए इलाके में प्रवेश कर रहे हैं.
बाहर से आने वाले लोग बिना सूचना के इसलिए प्रवेश कर रहे हैं. ताकि वे क्वारंटाइन से बच सकें. बताया जा रहा है कि दिल्ली सहित दूसरे इलाकों से आने वाले लोग बॉर्डर पर आने के बाद स्थानीय टैक्सी को हायर कर लेते हैं. इन टैक्सी ड्राइवरों को मुख्य मार्गों के साथ ही उप-मार्गों की जानकारी भी होती है, जहां पर चेकिंग नहीं होती. ऐसे में लोग बिना किसी चेकिंग के जिले में प्रवेश कर जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-प्रदेश में आज कोरोना के 17 नए मामले, 1,836 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 1,135 स्वस्थ
वहीं, पैसों के चक्कर में टैक्सी चालक सवारियों को उप मार्गों एवं ग्रामीण रास्तों के जरिए उनके घर पहुंचा देते हैं, जिससे वे 14 दिन तक क्वारंटाइन होने से बच जाते हैं. वहीं इससे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा क्षेत्र में बढ़ जाता है.