रुद्रपुर: धनतेरस और दीपावली पर खरीदारी के लिए शहर में आने वाले लोगों की सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता होगी. इसकी मुकम्मल तैयारी पुलिस ने की है. उधमसिंह जिला मुख्यालय रुद्रपुर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. इसके अलावा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सुबह और शाम बाजारों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है.
दीपावली को देखते हुए शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है. इसके अलावा शहर में ट्रैफिक प्लान और अन्य इंतजाम भी किए गए हैं. उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मी सुबह शाम भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ड्यूटी में तैनात हैं.
पढ़ें- दीपावली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगाहें, ट्रैफिस प्लान भी तैयार
यही नहीं रुद्रपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस कार्यालय से सीसीटीवी कैमरों की मदद से जिला मुख्यालय के बाजार चौक चौराहे पर नजर रखी जा रही है. एसएसपी ने कहा कि त्यौहार के दृष्टिगत सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रुद्रपुर, दिनेशपुर और नगला क्षेत्र में दो सौ से अधिक सीसीटीवी से 24 घंटे मॉनिटिरिंग की जा रही है.
फायर ब्रिगेड तैयार: फायर ब्रिगेड ने दीपावली पर आगजनी की किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. देहरादून के अंदर 8 जगह पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों खड़ी का जाएंगी. इसके अलावा अग्निशमन कार्यालय में भी कई गाड़ियां पहले से ही तैयार रहेंगी. एफएसओ सुनील दत्त तिवारी ने बताया कि दीपावली के दिन आगजनी से संंबंधित कोई अप्रिय घटना सामने आती है तो तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रवाना कर दिया जाएगा.
पढ़ें- चमोली के थराली में लैंडस्लाइड, मकानों पर बोल्डर गिरने से एक परिवार के चार लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी गलियों के लिए भी इस बार 4 बुलेट तैयार की गई हैं, जो छोटी गलियों में जाकर दुर्घटना होने से बचाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने जनता से भी अपील की है कि जब भी कोई ऐसी घटना कहीं पर घटे तो वह तुरंत 112 पर अग्निशमन को सूचित करें. जिससे कि समय रहते अग्नि पर काबू पाया जा सके और फायर कर्मियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.
एफएसओ सुनील दत्त तिवारी ने बताया कि दिलाराम चौक के लिए बड़ा वाटर टैंकर, घंटाघर के लिए बड़ा वाटर टैंकर, प्रेम नगर के लिए बड़ा वाटर टैंकर, धर्मपुर के लिए बड़ा वाटर टैंकर, कोतवाली के लिए मिनी वाटर टैंकर, सहस्त्रधारा क्रासिंग के लिए बड़ा वाटर टैंकर, सहारनपुर चौक के लिए बड़ा वाटर टैंकर किया गया है.