ETV Bharat / state

रुद्रपुर: टिड्डी दल ने किसानों की फसल को किया चौपट, कृषि विभाग की बढ़ी मुश्किलें

किच्छा तहसील के कई गांवों में बीती देर शाम टिड्डी दल ने किसानों की फसलों पर हमला कर दिया. वहीं, इसके बाद कृषि विभाग की ओर से फसलों को नुकसान से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.

rudrapur
टिड्डियों ने किया किसानों की फसलों को चौपट
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 2:47 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर में टिड्डी दल ने दस्तक दे दी है. इसे लेकर कृषि विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. टिड्डी दल के हमले के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में डेरा डाल दिया है. साथ ही फसलों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव काराना शुरू कर दिया है. टिड्डी दल बीती देर शाम टिड्डी दल को किच्छा तहसील के कई क्षेत्रों में देखा गया है.

दरअसल, बीती देर शाम किच्छा तहसील के ग्राम दरऊ, सैजना, पक्की खमरिया, भमरोला समेत अन्य कई गांवों के किसानों को टिड्डियों का दल देखा. ऐसे में टिड्डी दल ने क्षेत्र में धान, गन्ना और चरी की फसलों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है. इस दौरान किसानों ने टिड्डियों को भगाने के लिए हर संभव प्रयास किए. वहीं, विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर कुमाऊं कमिश्नर से बात की थी और किसानों की फसलों को टिड्डी दल से बचाने के लिए ड्रोन से निरीक्षण करने और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों लगाने का आग्रह किया था.

टिड्डियों ने किया किसानों की फसलों को चौपट.

ये भी पढ़ें: महंत नरेंद्र गिरि बोले मुहूर्त पर होगा महाकुंभ 2021, परिस्थिति देख करेंगे फैसला

वहीं, कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग को फसलों पर रासायनिक दवाओं का छिड़काव करने के निर्देश दिए. वहीं, एसडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि किच्छा तहसील के कुछ गांवों में किसानों की फसलों पर टिड्डियों ने हमला किया है. कृषि विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रासायनिक दवाओं का छिड़काव कर रही है. अगर जरूरत पड़ी तो दवा का छिड़काव करने के लिए ड्रोन की मदद भी ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: खुद को अमित शाह का सचिव बताने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

किच्छा विधायक राजेश शुक्ला का कहना है कि टिड्डियों के हमले से क्षेत्र के किसानों की फसलों को खासा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की ओर से टिड्डियों को खदेड़ने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर में टिड्डी दल ने दस्तक दे दी है. इसे लेकर कृषि विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. टिड्डी दल के हमले के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में डेरा डाल दिया है. साथ ही फसलों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव काराना शुरू कर दिया है. टिड्डी दल बीती देर शाम टिड्डी दल को किच्छा तहसील के कई क्षेत्रों में देखा गया है.

दरअसल, बीती देर शाम किच्छा तहसील के ग्राम दरऊ, सैजना, पक्की खमरिया, भमरोला समेत अन्य कई गांवों के किसानों को टिड्डियों का दल देखा. ऐसे में टिड्डी दल ने क्षेत्र में धान, गन्ना और चरी की फसलों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है. इस दौरान किसानों ने टिड्डियों को भगाने के लिए हर संभव प्रयास किए. वहीं, विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर कुमाऊं कमिश्नर से बात की थी और किसानों की फसलों को टिड्डी दल से बचाने के लिए ड्रोन से निरीक्षण करने और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों लगाने का आग्रह किया था.

टिड्डियों ने किया किसानों की फसलों को चौपट.

ये भी पढ़ें: महंत नरेंद्र गिरि बोले मुहूर्त पर होगा महाकुंभ 2021, परिस्थिति देख करेंगे फैसला

वहीं, कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग को फसलों पर रासायनिक दवाओं का छिड़काव करने के निर्देश दिए. वहीं, एसडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि किच्छा तहसील के कुछ गांवों में किसानों की फसलों पर टिड्डियों ने हमला किया है. कृषि विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रासायनिक दवाओं का छिड़काव कर रही है. अगर जरूरत पड़ी तो दवा का छिड़काव करने के लिए ड्रोन की मदद भी ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: खुद को अमित शाह का सचिव बताने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

किच्छा विधायक राजेश शुक्ला का कहना है कि टिड्डियों के हमले से क्षेत्र के किसानों की फसलों को खासा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की ओर से टिड्डियों को खदेड़ने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.