गदरपुर: सुल्तानपुर पट्टी के कोसी नदी खनन क्षेत्र में अवैध खनन रोकने के लिए बीते दिन थाना ITI प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने छापेमारी की थी. इस दौरान खनन माफिया उन्हें देख कर भागने लगे. तभी थाना ITI प्रभारी ने खनन माफियाओं का पीछा कर उन्हें धर दबोचा के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में तीन ट्रैक्टर ट्रॉली भी पकड़ी गई है. पुलिस और खनन माफियाओं की आंख मिचौली का खेल कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
सुल्तानपुर पट्टी के कोसी नदी खनन क्षेत्र में ITI प्रभारी विद्यादत्त जोशी के द्वारा छापा मारा गया. इस दौरान अवैध खनन में संलिप्त खनन माफिया उन्हें देख कर भागने लगे. खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आगे-आगे भागते रहे और पुलिस उनका पीछे से पीछा करती रही. पुलिस और खनन माफिया के बीच आंख मिचौली का खेल काफी देर तक चलता रहा. जिसके बाद पुलिस ने खनन माफियाओं के साथ तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: पर्वतारोहियों को मिलेगी सहूलियत, नियमों को शिथिल करने पर विचार कर रहा वन महकमा
ITI प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने बताया कि कोसी नदी खनन क्षेत्र में पुलिस के द्वारा जिस ट्रैक्टर का पीछा किया जा रहा था, उसे पुलिस ने पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि अवैध खनन में लिप्त 3 अन्य ट्रैक्टर ट्रालियां पकड़ी हैं.