जसपुरः उधमसिंह नगर के जसपुर के ठाकुरद्वारा रोड पर भीषण सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई है. हादसे की वजह लकड़ी से भरा ट्रक कार के ऊपर पलटना बताया गया है. घटना में कार सवार तीनों छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों बीटेक के छात्र हैं. वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक तीनों छात्र कार यूके-06 वाई 8230 में सवार थे और ठाकुरद्वारा जा रहे थे. तभी ठाकुरद्वारा रोड पर जसपुर-खेड़ागांव से करीब 6 किलोमीटर आगे रहमापुर के पास एक बेकाबू लकड़ी से भरा ट्रक कार के ऊपर जा गिरा. बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ, जब ट्रक कार को ओवरटेक कर रहा था. इस दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो से बचने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया. हादसे में तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है.
ये भी पढ़ेंः बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, कई घायल
मरने वाले छात्रों के नाम पीयूष पुत्र गिरिराज सिंह निवासी निवारमंडी, अमन पुत्र डोरी सिंह निवासी ग्राम भगनपुर और सूर्य प्रताप पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी नागर कॉलोनी जसपुर है. वहीं, घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है.