ETV Bharat / state

Drug free Uttarakhand: खटीमा में 14 लाख की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, यूपी से लाए थे माल - opium smuggler arrested in Khatima

उत्तर प्रदेश के तीन अफीम तस्कर खटीमा पुलिस के हाथ चढ़ गए. आरोपियों के पास से करीब 14 लाख रुपए की डेढ़ किलो से ज्यादा अफीम बरामद की गई है. आरोपी अफीम को खपाने आए थे, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. अब आरोपी जेल की हवा खाएंगे.

Khatima police Arrest opium smuggler
अफीम तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 9:25 PM IST

खटीमा में 14 लाख की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुरः खटीमा पुलिस ने अफीम की खेप के साथ तीन तस्करों को दबोचा है. जिनके पास से करीब 1.7 किलो अफीम बरामद की गयी है. इस अफीम की कीमत करीब 14 लाख रुपए आंकी गई है. आरोपी उत्तर प्रदेश से अफीम की खेप लेकर आए थे. इसे वो जिले में सप्लाई करने जा रहे थे. आरोपियों से पुलिस ने एक कार भी बरामद की है, जिसे सीज कर दिया गया है. वहीं, तीनों तस्करों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

Three opium smuggler arrested in Rudrapur
पुलिस की गिरफ्त में अफीम तस्कर

एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से अफीम की खेप उधम सिंह नगर जिले में लाई जा रही है. जिस पर टीम ने बिजटी रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. तभी यूपी बॉर्डर से एक 'आई 10' कार आती हुई दिखाई दी. पास आने पर जब उसे रोका गया तो चालक समेत कार सवार अन्य दो लोग बगले झांकने गए. ऐसे में शक होने पर पुलिस की टीम ने कार की तलाशी ली. तलाशी लेने पर कार से 1.758 किलोग्राम अफीम बरामद हुई.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में पुलिस के हाथ आया यूपी का नशा तस्कर, भारी मात्रा में अफीम हुई बरामद

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम धर्मेंद्र कुमार अवस्थी, पंकज शुक्ला निवासी शाहजहांपुर और हरीश कुमार निवासी पीलीभीत, यूपी बताया. आरोपियों ने बताया कि वो अफीम यूपी से लेकर आए थे. जिसे वो उधम सिंह नगर में खपाने जा रहे थे. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. इसके अलावा उनके आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. साथ ही अफीम किससे खरीदी गई और किसे सप्लाई की जा रही थी, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

खटीमा में 14 लाख की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुरः खटीमा पुलिस ने अफीम की खेप के साथ तीन तस्करों को दबोचा है. जिनके पास से करीब 1.7 किलो अफीम बरामद की गयी है. इस अफीम की कीमत करीब 14 लाख रुपए आंकी गई है. आरोपी उत्तर प्रदेश से अफीम की खेप लेकर आए थे. इसे वो जिले में सप्लाई करने जा रहे थे. आरोपियों से पुलिस ने एक कार भी बरामद की है, जिसे सीज कर दिया गया है. वहीं, तीनों तस्करों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

Three opium smuggler arrested in Rudrapur
पुलिस की गिरफ्त में अफीम तस्कर

एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से अफीम की खेप उधम सिंह नगर जिले में लाई जा रही है. जिस पर टीम ने बिजटी रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. तभी यूपी बॉर्डर से एक 'आई 10' कार आती हुई दिखाई दी. पास आने पर जब उसे रोका गया तो चालक समेत कार सवार अन्य दो लोग बगले झांकने गए. ऐसे में शक होने पर पुलिस की टीम ने कार की तलाशी ली. तलाशी लेने पर कार से 1.758 किलोग्राम अफीम बरामद हुई.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में पुलिस के हाथ आया यूपी का नशा तस्कर, भारी मात्रा में अफीम हुई बरामद

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम धर्मेंद्र कुमार अवस्थी, पंकज शुक्ला निवासी शाहजहांपुर और हरीश कुमार निवासी पीलीभीत, यूपी बताया. आरोपियों ने बताया कि वो अफीम यूपी से लेकर आए थे. जिसे वो उधम सिंह नगर में खपाने जा रहे थे. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. इसके अलावा उनके आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. साथ ही अफीम किससे खरीदी गई और किसे सप्लाई की जा रही थी, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

Last Updated : Jul 18, 2023, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.