रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में 3 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद कुल संख्या 98 हो गई है. तीनों संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. आज तीनों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. दोपहर में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद देर शाम तीन और मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अब जिले में संक्रमितों की संख्या 98 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 3 संक्रमित मरीजों के लिए गए सैंपलों में 2 काशीपुर, जबकि एक सैंपल सितारगंज अस्पताल से लिया गया है. बता दें कि तीनों ही संक्रमित मरीज कुछ दिन पहले बाहरी राज्यों से जिले में लौटे थे. आज तीनों की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है.
पढ़ें: कोरोना काल में पुलिस के सामने दोहरी चुनौती, पांच पुलिसकर्मी संक्रमित
जबकि, आज दोपहर में भी चार संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. देर शाम आए संक्रमित मरीज उधम सिंह नगर के काशीपुर और सितारगंज क्षेत्र के रहने वाले है. एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि तीनों के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे. आज तीनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है.