बाजपुर: उत्तराखंड पुलिस को शराब के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. 160 पेटी अंग्रेजी शराब के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी शराब की बड़ी खेप को क्षेत्र के बाहर तस्करी के इरादे से लेकर जा रहे थे. पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
पढ़ेंः तीन अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, नेपाल में बेचते थे गाड़ियां
उधम सिंह नगर के बाज़पुर में लंबे समय शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी. जिस पर पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित की थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाजपुर में छापेमारी की और एक वाहन से 160 पेटी हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने गुरविंदर सिंह, जसपित सिंह और एक अन्य को गिरफ्तार किया है.