रुद्रपुर: किच्छा के ग्रामीण क्षेत्र के शांतिपुरी में तीन दिवसीय अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता के पहले दिन ग्रामीण क्षेत्रों की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया. दूसरे और तीसरे दिन की प्रतियोगिता में देश भर से दस टीमें प्रतिभाग करेंगी.
जिले के किच्छा तहसील के शांतिपुरी ग्रामीण क्षेत्र में तीन दिवसीय नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन ग्रामीण क्षेत्रों की 16 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया. जिसमें नैनीताल व उधम सिंह नगर की टीम शामिल थी. दूसरे व तीसरे दिन ओपन नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान प्रतियोगिता में देश भर से दस टीमें प्रतिभाग करेंगी. जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:रुद्रपुर में कूड़े के ढेर में मिला भ्रूण, तीन दिनों में तीसरा मामला
दस टीमों में रुड़की, संभल, पंजाब, फैजाबाद ,मुज्जफरनगर, मेरठ, हरियाणा, उत्तराखंड पुलिस और पंजाब की टीमें प्रतिभाग करने जा रही है. प्रथम विजेता टीम को 31 हजार रुपये का इनाम और उपविजेता टीम को 21 हजार का इनाम दिया जाएगा.