ETV Bharat / state

खटीमा: बगैर जीएसटी के नेपाल जा रहा था सामान, एसएसबी ने तीन कैंटर पकड़े - khatima us nagar banbasa border news

बनबसा से लोड हुए तीन कैंटर वाहन नेपाल को बिना जीएसटी के सामान भरकर ले जा रहे थे. इस दौरान भारतीय सीमा के चेक पोस्ट पर एसएसबी के जवानों ने कैंटर वाहनों को रोका तो उन्हें अवैध सामान दिखाई दिया.

khatima us nagar banbasa border
खटीमा बनबसा बॉर्डर
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 1:21 PM IST

खटीमा: एसएसबी ने बनबसा नेपाल बॉर्डर पर बगैर जीएसटी के नेपाल ले जाए जा रहे तीन कैंटर वाहनों से लाखों के सामान के साथ पकड़ा है. एसएसबी द्वारा पकड़े गए सामान और चालकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार बनबसा से लोड हुए तीन कैंटर वाहन नेपाल को बिना जीएसटी के सामान भरकर ले जा रहे थे. इस दौरान भारतीय सीमा के चेक पोस्ट पर एसएसबी के जवानों ने कैंटर वाहनों को रोका तो उन्हें अवैध सामान दिखाई दिया. जिसके बाद एसएसबी ने अवैध रूप से नेपाल को सप्लाई किए जा रहे सामान को कब्जे में ले लिया. यह लोग बनबसा से ट्रक संख्या यूके03/सीए0684, यूके03/सीए0790 और यूके03/सीए1794 से सामान भरकर सीमा पार करने की फिराक में थे.

यह भी पढ़ें-वन संरक्षक गढ़वाल ने विभागीय योजनाओं का किया निरीक्षण

ट्रकों में अवैध रूप से बिना जीएसटी के मसाले, खाद्य सामग्री और रोजमर्रा का सामान ले जाया जा रहा था. कस्टम अधिकारी जे.के वर्मा के अनुसार तीन ट्रकों को बिना बिल और अवैध सामान ले जाते पकड़ा गया है. विभाग इनके खिलाफ कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई कर पेनल्टी लगाने की तैयारी कर रहा है. तीनों वाहनों को सीज कर दिया गया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी सेल टैक्स विभाग ने बनबसा नेपाल बॉर्डर से एक ट्रक को सामान सहित पकड़ा था, जौ टैक्स चोरी के सामान को नेपाल ले जा रहे थे.

पकड़े गए लोगों में पवन कुमार निवासी भजनपुर, राजीवन सिंह मनराल निवासी मेन मार्केट, श्याम नारायण पांडेय निवासी चंदनी व नितिन कुमार शामिल हैं. एसएसबी की कार्रवाई से अवैध रूप से सामान की सप्लाई करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

खटीमा: एसएसबी ने बनबसा नेपाल बॉर्डर पर बगैर जीएसटी के नेपाल ले जाए जा रहे तीन कैंटर वाहनों से लाखों के सामान के साथ पकड़ा है. एसएसबी द्वारा पकड़े गए सामान और चालकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार बनबसा से लोड हुए तीन कैंटर वाहन नेपाल को बिना जीएसटी के सामान भरकर ले जा रहे थे. इस दौरान भारतीय सीमा के चेक पोस्ट पर एसएसबी के जवानों ने कैंटर वाहनों को रोका तो उन्हें अवैध सामान दिखाई दिया. जिसके बाद एसएसबी ने अवैध रूप से नेपाल को सप्लाई किए जा रहे सामान को कब्जे में ले लिया. यह लोग बनबसा से ट्रक संख्या यूके03/सीए0684, यूके03/सीए0790 और यूके03/सीए1794 से सामान भरकर सीमा पार करने की फिराक में थे.

यह भी पढ़ें-वन संरक्षक गढ़वाल ने विभागीय योजनाओं का किया निरीक्षण

ट्रकों में अवैध रूप से बिना जीएसटी के मसाले, खाद्य सामग्री और रोजमर्रा का सामान ले जाया जा रहा था. कस्टम अधिकारी जे.के वर्मा के अनुसार तीन ट्रकों को बिना बिल और अवैध सामान ले जाते पकड़ा गया है. विभाग इनके खिलाफ कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई कर पेनल्टी लगाने की तैयारी कर रहा है. तीनों वाहनों को सीज कर दिया गया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी सेल टैक्स विभाग ने बनबसा नेपाल बॉर्डर से एक ट्रक को सामान सहित पकड़ा था, जौ टैक्स चोरी के सामान को नेपाल ले जा रहे थे.

पकड़े गए लोगों में पवन कुमार निवासी भजनपुर, राजीवन सिंह मनराल निवासी मेन मार्केट, श्याम नारायण पांडेय निवासी चंदनी व नितिन कुमार शामिल हैं. एसएसबी की कार्रवाई से अवैध रूप से सामान की सप्लाई करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.