बाजपुर: बीते दिनों थाना केलाखेड़ा के बेरिया चौकी क्षेत्र में देर रात को डीजे संचालक अवतार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
बता दें कि, शुक्रवार की रात बेरिया चौकी क्षेत्र में डीजे बजाने को लेकर डीजे संचालक अवतार सिंह और गुरदीप सिंह के साथ विवाद हो गया. जिसमें गुरदीप सिंह ने डीजे संचालक को 315 बोर की लाइसेंसी रायफल से लोगी मार दी थी. आनन-फानन में घायल अवतार सिंह को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में अवतार सिंह की मौत हो गई.
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद घटना से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने शनिवार देर रात बेरिया चौकी के सामने रोड पर धरना प्रदर्शन किया, जिसकी सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने परिजनों व ग्रामीणों को समझाया और रविवार सुबह तक आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देने पर लोगों ने धरना खत्म कर दिया.
पढ़ें- GULLY TALENT: मिलिए, उत्तराखंड के पहले गढ़वाली रैपर 'त्राटक' से
उधम सिंह नगर एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी गुरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने बताया कि जिसने गुरदीप सिंह को अपनी रायफल दी थी, उसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, समारोह मे हर्ष फायरिंग करने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों के कब्जे से एक दो-नाली बंदूक (12 बोर), दो जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया गया है.