काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में चिकन का ठेला लगाने वाले दुकानदार से कुछ लोगों ने दबंगई दिखाते हुए मारपीट की. जानकारी के मुताबिक दुकानदार से कुछ दबंगों ने पकोड़े बनाने पर देरी होने पर तमंचा के बल पर उसके साथ मारपीट की. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी: पुलिस ने बरामद किए 120 मोबाइल फोन, लेने नहीं पहुंच रहे लोग
इस मामले पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाइसेंसी तमंचा सहित कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया.
एसआई ओम प्रकाश का कहना है कि देवेन्द्र सिंह पुत्र अजीत सिंह, खड़कपुर देवीपुरा, रामचन्द्र पुत्र बेनीराम और भगवान सिंह ग्राम गंगापुर निवासी को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में शामिल लाइसेंसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 427 आईपीसी में चालान कर न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है.