ETV Bharat / state

रुद्रपुर में अवैध हथियारों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजने की तैयारी

रुद्रपुर में अवैध हथियारों के साथ एसओजी की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के पास से तमंचे, पिस्टल और भारी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद बरामद किए हैं. पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने जा रही है.

author img

By

Published : May 9, 2022, 2:30 PM IST

rudrapur
रुद्रपुर

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसओजी ने तमंचे और जिंदा कारतूस की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कल देर रात टीम को सूचना मिली थी कि मुरादाबाद और विलासपुर से यश ठाकुर व प्रदीप राजपूत नाम के दो लड़के थाना ट्रांजिट कैंप राजा कॉलोनी क्षेत्र में कई दिनों से अवैध असलहों की तस्करी कर रहे हैं.

सूचना मिली कि आरोपियों के पास भारी मात्रा में अवैध असलहा हैं, जो राजा कॉलोनी निवासी रोहित शर्मा को सप्लाई करने के लिए आ रहे हैं, जिनके पास काले रंग की UK06BC6944 स्प्लेंडर प्लस बाइक है. सूचना पाकर टीम ने रामपुर बॉडर पर घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की. कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल में दो युवक आते हुए दिखाई दिए. शक होने पर उन्हें रोका गया तो हड़बड़ा गए. जिसके बाद टीम ने आरोपियों को दबोच लिया.

रुद्रपुर में अवैध हथियारों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार.

एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपियों से 5 तमंचे, एक पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस सहित दो मोबाइल बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम प्रदीप राजपूत (निवासी सिंह कॉलोनी विलासपुर, रामपुर) और यश ठाकुर उर्फ जुगवार (निवासी ओबीडी स्कूल के पास पीतलनगरी. मुरादाबाद) बताया है.
पढ़ें- रुड़की रेलवे स्टेशन समेत 23 धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी, 21 मई का अल्टीमेटम

इसके अलावा एसओजी टीम ने बिहार के मुजफ्फरनगर के रवि राय नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने अवैध पिस्टल बरामद की है. वर्तमान में रवि राय शारदा कॉलोनी में रहता है. पुलिस तीनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसओजी ने तमंचे और जिंदा कारतूस की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कल देर रात टीम को सूचना मिली थी कि मुरादाबाद और विलासपुर से यश ठाकुर व प्रदीप राजपूत नाम के दो लड़के थाना ट्रांजिट कैंप राजा कॉलोनी क्षेत्र में कई दिनों से अवैध असलहों की तस्करी कर रहे हैं.

सूचना मिली कि आरोपियों के पास भारी मात्रा में अवैध असलहा हैं, जो राजा कॉलोनी निवासी रोहित शर्मा को सप्लाई करने के लिए आ रहे हैं, जिनके पास काले रंग की UK06BC6944 स्प्लेंडर प्लस बाइक है. सूचना पाकर टीम ने रामपुर बॉडर पर घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की. कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल में दो युवक आते हुए दिखाई दिए. शक होने पर उन्हें रोका गया तो हड़बड़ा गए. जिसके बाद टीम ने आरोपियों को दबोच लिया.

रुद्रपुर में अवैध हथियारों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार.

एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपियों से 5 तमंचे, एक पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस सहित दो मोबाइल बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम प्रदीप राजपूत (निवासी सिंह कॉलोनी विलासपुर, रामपुर) और यश ठाकुर उर्फ जुगवार (निवासी ओबीडी स्कूल के पास पीतलनगरी. मुरादाबाद) बताया है.
पढ़ें- रुड़की रेलवे स्टेशन समेत 23 धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी, 21 मई का अल्टीमेटम

इसके अलावा एसओजी टीम ने बिहार के मुजफ्फरनगर के रवि राय नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने अवैध पिस्टल बरामद की है. वर्तमान में रवि राय शारदा कॉलोनी में रहता है. पुलिस तीनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.