ETV Bharat / state

कांग्रेसी नेता के साथ मारपीट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे आई तकरार की नौबत - सहकारी समिति में नौकरी लगवाने का झांसा

किच्छा में कांग्रेस नेता गुलशन सिंधी पर हमला करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. हालांकि, एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपियों ने कांग्रेस नेता पर हमला करने की वजह भी बताई. जिसकी वहज से तकरार और मारपीट की नौबत आई.

Congress leader beaten case accused arrest
कांग्रेसी नेता के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 5:54 PM IST

रुद्रपुरः किच्छा में कांग्रेस नेता के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, एक आरोपी फरार चल रहा है. आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने जा रही है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कई खुलासे भी किए.

गौर हो कि बीती 3 अप्रैल को कुछ लोगों ने किच्छा रोडवेज बस स्टेशन पर दिनदहाड़े कांग्रेस नेता गुलशन सिंधी पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों में से तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो कार पहले ही बरामद कर ली थी.

कांग्रेसी नेता के साथ मारपीट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में कांग्रेसी नेता पर जानलेवा हमला, कांग्रेसियों ने कोतवाली को घेरा

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि कांग्रेस नेता गुलशन सिंधी उनके दोस्त की बहन का पीछा कर परेशान करता था. इसके अलावा गुलशन ने बहन को बरा सहकारी समिति में नौकरी लगवाने का झांसा भी दिया था. घटना वाले दिन उन्होंने गुलशन से बहन को परेशान न करने को कहा था. जिसके बाद तकरार और फिर मारपीट की घटना हो गई.

ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में बाइक सवार दबंगों ने BJP नेता को दौड़ा-दौड़ाकार पीटा, वीडियो वायरल

अमूमन पुलिस आरोपियों को मीडिया के सामने बोलने से मना करती है. दिलचस्प बात ये रही कि पुलिस अधिकारियों के सामने ही आरोपियों ने पूरी वजह के साथ घटना की जानकारी भी दी. वहीं, गिरफ्तार आरोपी हरमन सिंह, निवासी रामनगर, अमृत पाल निवासी रूद्रपुर, अजय पाल निवासी बिलासपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

बता दें कि कांग्रेस नेता पर हुए हमले के विरोध में विधायक तिलकराज बेहड़ समेत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया था. केस दर्ज होने के बाद ही कांग्रेसियों ने धरना समाप्त किया. उस दौरान कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने इस घटना को चुनावी रंजिश से जोड़ते हुए कहा कि गुलशन को टारगेट कर हमला किया गया है. इस घटना में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग शामिल हैं.

रुद्रपुरः किच्छा में कांग्रेस नेता के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, एक आरोपी फरार चल रहा है. आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने जा रही है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कई खुलासे भी किए.

गौर हो कि बीती 3 अप्रैल को कुछ लोगों ने किच्छा रोडवेज बस स्टेशन पर दिनदहाड़े कांग्रेस नेता गुलशन सिंधी पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों में से तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो कार पहले ही बरामद कर ली थी.

कांग्रेसी नेता के साथ मारपीट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में कांग्रेसी नेता पर जानलेवा हमला, कांग्रेसियों ने कोतवाली को घेरा

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि कांग्रेस नेता गुलशन सिंधी उनके दोस्त की बहन का पीछा कर परेशान करता था. इसके अलावा गुलशन ने बहन को बरा सहकारी समिति में नौकरी लगवाने का झांसा भी दिया था. घटना वाले दिन उन्होंने गुलशन से बहन को परेशान न करने को कहा था. जिसके बाद तकरार और फिर मारपीट की घटना हो गई.

ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में बाइक सवार दबंगों ने BJP नेता को दौड़ा-दौड़ाकार पीटा, वीडियो वायरल

अमूमन पुलिस आरोपियों को मीडिया के सामने बोलने से मना करती है. दिलचस्प बात ये रही कि पुलिस अधिकारियों के सामने ही आरोपियों ने पूरी वजह के साथ घटना की जानकारी भी दी. वहीं, गिरफ्तार आरोपी हरमन सिंह, निवासी रामनगर, अमृत पाल निवासी रूद्रपुर, अजय पाल निवासी बिलासपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

बता दें कि कांग्रेस नेता पर हुए हमले के विरोध में विधायक तिलकराज बेहड़ समेत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया था. केस दर्ज होने के बाद ही कांग्रेसियों ने धरना समाप्त किया. उस दौरान कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने इस घटना को चुनावी रंजिश से जोड़ते हुए कहा कि गुलशन को टारगेट कर हमला किया गया है. इस घटना में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग शामिल हैं.

Last Updated : Apr 7, 2022, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.