ETV Bharat / state

काशीपुरः लूट की कार के साथ तीन गिरफ्तार, ग्रामीणों ने पुलिस की थ्योरी पर उठाए सवाल - काशीपुर अपराध समाचार

इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों प्रीतम सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह, बूटा सिंह पुत्र संतोख सिंह और बूटा सिंह का भाई बलवीर सिंह को गिरफ्तार किया. आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अधिकारी ने बताया कि वसीम की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 9:07 PM IST

Updated : Jun 26, 2019, 10:40 AM IST

काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए लूट की कार को बरामद कर लिया. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं.

पढ़ें- शादी से कुछ दिन पहले ही दूल्हा पक्ष ने किया शादी से इनकार, लड़की वालों ने लगाए ये आरोप

दरअसल, सोमवार रात को वसीम ने पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी थी कि आईटीआई थाना क्षेत्र में स्थित अजीतपुर गांव के पास बदमाशों ने उसकी स्विफ्ट कार लूट ली है. आईटीआई थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ देर बाद ही कार बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों प्रीतम सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह, बूटा सिंह पुत्र संतोख सिंह और बूटा सिंह का भाई बलवीर सिंह को गिरफ्तार किया. आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अधिकारी ने बताया कि वसीम की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

लूट की कार के साथ तीन गिरफ्तार

लेकिन पुलिस की इस थ्योरी पर ग्रामीण संदीप सिंह ने सवाल खड़े किए हैं. संदीप सिंह के मुताबिक अजीतपुर गांव के मुख्य मार्ग पर रात में अवैध खनन का काम किया जाता है. अवैध खनन से भरे हुए ओवर लोडिंग डंपर रात में यहां से गुजरते हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण इस बारे में पुलिस से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन पुलिस ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की.

पढ़ें- रॉयल वेडिंग के बाद कूड़े के ढेर में तब्दील औली, 200 करोड़ की शादी से हर तरफ बिखरा कचरा

संदीप सिंह के अनुसार पुलिस ने जिस वसीम की शिकायत पर तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. उसी के इशारे में पर इलाके में अवैध खनन किया जाता है. सोमवार रात को भी अवैध खनन से भरे हुए डंपर वसीम की देखरेख में अजीतपुर गांव से गुजर रहे थे. जिसे संदीप ने रोकने का प्रयास किया था. इसी बात को लेकर डंपरों के पीछे स्विफ्ट कार में आ रहे वसीम का संदीप से झगड़ा हो गया. इसी झगड़े का फायदा उठाकर चालक मौके से डंपर लेकर फरार हो गए. इसी बीच संदीप के रिश्तेदार बूटा सिंह, बलवीर सिंह और प्रीतम सिंह वहां आ गए. तीनों आनन-फानन में वसीम की स्विफ्ट डिजायर कार लेकर डंपर को पकड़ने चले गए.

तभी वसीम ने पुलिस के 112 नंबर पर कॉल कर कार लूट की सूचना दी. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने गांव रानी रजपुरा चौपट गांव के पास कार को रोक लिया और कार में मौजूद तीनों आरोपियों को कार लूट के मामले में गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों ने पुलिस पर तीनों को जबरदस्ती मुकदमे में फंसाने का भी आरोप लगाया है.

काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए लूट की कार को बरामद कर लिया. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं.

पढ़ें- शादी से कुछ दिन पहले ही दूल्हा पक्ष ने किया शादी से इनकार, लड़की वालों ने लगाए ये आरोप

दरअसल, सोमवार रात को वसीम ने पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी थी कि आईटीआई थाना क्षेत्र में स्थित अजीतपुर गांव के पास बदमाशों ने उसकी स्विफ्ट कार लूट ली है. आईटीआई थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ देर बाद ही कार बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों प्रीतम सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह, बूटा सिंह पुत्र संतोख सिंह और बूटा सिंह का भाई बलवीर सिंह को गिरफ्तार किया. आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अधिकारी ने बताया कि वसीम की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

लूट की कार के साथ तीन गिरफ्तार

लेकिन पुलिस की इस थ्योरी पर ग्रामीण संदीप सिंह ने सवाल खड़े किए हैं. संदीप सिंह के मुताबिक अजीतपुर गांव के मुख्य मार्ग पर रात में अवैध खनन का काम किया जाता है. अवैध खनन से भरे हुए ओवर लोडिंग डंपर रात में यहां से गुजरते हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण इस बारे में पुलिस से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन पुलिस ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की.

पढ़ें- रॉयल वेडिंग के बाद कूड़े के ढेर में तब्दील औली, 200 करोड़ की शादी से हर तरफ बिखरा कचरा

संदीप सिंह के अनुसार पुलिस ने जिस वसीम की शिकायत पर तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. उसी के इशारे में पर इलाके में अवैध खनन किया जाता है. सोमवार रात को भी अवैध खनन से भरे हुए डंपर वसीम की देखरेख में अजीतपुर गांव से गुजर रहे थे. जिसे संदीप ने रोकने का प्रयास किया था. इसी बात को लेकर डंपरों के पीछे स्विफ्ट कार में आ रहे वसीम का संदीप से झगड़ा हो गया. इसी झगड़े का फायदा उठाकर चालक मौके से डंपर लेकर फरार हो गए. इसी बीच संदीप के रिश्तेदार बूटा सिंह, बलवीर सिंह और प्रीतम सिंह वहां आ गए. तीनों आनन-फानन में वसीम की स्विफ्ट डिजायर कार लेकर डंपर को पकड़ने चले गए.

तभी वसीम ने पुलिस के 112 नंबर पर कॉल कर कार लूट की सूचना दी. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने गांव रानी रजपुरा चौपट गांव के पास कार को रोक लिया और कार में मौजूद तीनों आरोपियों को कार लूट के मामले में गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों ने पुलिस पर तीनों को जबरदस्ती मुकदमे में फंसाने का भी आरोप लगाया है.

Intro:Summary- काशीपुर में आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर में देर रात कार लूट की एक सूचना पुलिस के नंबर 112 पर मिलने के बाद पुलिस चंद घंटों में ही कार बरामदगी की बात कहते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार होने की बात कह रही है तो वही ग्रामीण पूरी घटना को बयां करते हुए इसके उलट पूरी कहानी बता रहे हैं जिसके बाद अब यकीन कर पाना मुश्किल है कि कौन सच्चा है और कौन झूठा।

काशीपुर में आईटीआई थाना पुलिस ने देर रात स्विफ्ट डिजायर कार के लूट के मामले का 24 घंटों से पूर्व ही खुलासा कर कार बरामदगी और कार के साथ तीन लोगो के गिरफ्तार करने की बात कहते हुए अपनी पीठ थपथपाई तो वही गांव वालों ने पूरी कहानी में नया पेच लाते हुए असल हकीकत भी बता डाली। जिसके बाद यह बताना मुश्किल है कि ग्रामीण झूठे हैं या पुलिस की कहानी झूठी है।
Body:वीओ- दरअसल आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अधिकारी ने आज आईटीआई थाना में खुलासा करते हुए बताया कि देर रात 112 नंबर पर वसीम नामक व्यक्ति के द्वारा ग्राम अजीतपुर में कार लूट की सूचना दी गई इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वसीम के द्वारा बताए हुए रास्ते पर जाकर रानी रजपुरा चापट नामक गांव में से लूट कर ले जाई गई स्विफ्ट डिजायर कार के साथ तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार तीनों आरोपियों के नाम प्रीतम सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह, बूटा सिंह पुत्र संतोख सिंह और बूटा सिंह का भाई बलवीर सिंह पुत्र संतोख सिंह है।
वीओ- वही पुलिस के द्वारा वसीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तो वही घटनास्थल पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य सड़क से पुलिस की कड़ी चौकसी के चलते खनन के ओवरलोड वाहन अजीतपुर गांव वाले दूसरे मार्ग से रात को निकलते हैं जिसकी वजह से अजीतपुर गांव के लोग काफी परेशान हैं। पुलिस के अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी जब पुलिस ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया तो गांव वालों ने इन ओवरलोड खत्म के वाहनों को खुद ही रोकने का फैसला किया।
वीओ- ग्रामीण संदीप सिंह के मुताबिक देर रात भी खनन से ओवरलोड एक डंपर इसी मार्ग से निकल रहा था, जिसे रोकने का संदीप ने प्रयास किया। ठीक इसी के पीछे आपने स्विफ्ट डिजायर कार से वसीम जोकि खनन माफियाओं के इशारे पर डंपरो को पास करवाने का काम करता है पीछे से आ गया और संदीप सिंह से बहस करने लगा। इसी बीच डंपर चालक मौका पाकर डंपर लेकर वहां से आगे के लिए निकल गया। इसी बीच संदीप के रिश्तेदार बूटा सिंह, बलवीर सिंह और प्रीतम सिंह आ गए। इस बीच संदीप ने उनको पूरा घटनाक्रम बताया तो तीनों आनन-फानन में वसीम की स्विफ्ट डिजायर कार लेकर डंपर वाले को पकड़ने के लिए चल पड़े। इसी बीच वसीम ने पुलिस के नंबर 112 पर कॉल कर कार लूट की सूचना दी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने अजीतपुर गांव के पास अगले गांव रानी रजपुरा चौपट में कार को पकड़ लिया तथा कार से तीनों को पकड़ कर आईटीआई थाना ले आई।
वीओ- ग्रामीणों ने पुलिस पर तीनों को जबरदस्ती मुकदमे में फंसाने का भी आरोप लगाया। घटना के बाद से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है।
बाइट- संदीप सिंह, प्रत्यक्षदर्शी
बाइट- कुलदीप सिंह अधिकारी, आईटीआई थाना प्रभारी
बाइट- जसपाल सिंह, आक्रोशित ग्रामीणConclusion:
Last Updated : Jun 26, 2019, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.