काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए लूट की कार को बरामद कर लिया. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं.
पढ़ें- शादी से कुछ दिन पहले ही दूल्हा पक्ष ने किया शादी से इनकार, लड़की वालों ने लगाए ये आरोप
दरअसल, सोमवार रात को वसीम ने पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी थी कि आईटीआई थाना क्षेत्र में स्थित अजीतपुर गांव के पास बदमाशों ने उसकी स्विफ्ट कार लूट ली है. आईटीआई थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ देर बाद ही कार बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों प्रीतम सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह, बूटा सिंह पुत्र संतोख सिंह और बूटा सिंह का भाई बलवीर सिंह को गिरफ्तार किया. आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अधिकारी ने बताया कि वसीम की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
लेकिन पुलिस की इस थ्योरी पर ग्रामीण संदीप सिंह ने सवाल खड़े किए हैं. संदीप सिंह के मुताबिक अजीतपुर गांव के मुख्य मार्ग पर रात में अवैध खनन का काम किया जाता है. अवैध खनन से भरे हुए ओवर लोडिंग डंपर रात में यहां से गुजरते हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण इस बारे में पुलिस से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन पुलिस ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की.
पढ़ें- रॉयल वेडिंग के बाद कूड़े के ढेर में तब्दील औली, 200 करोड़ की शादी से हर तरफ बिखरा कचरा
संदीप सिंह के अनुसार पुलिस ने जिस वसीम की शिकायत पर तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. उसी के इशारे में पर इलाके में अवैध खनन किया जाता है. सोमवार रात को भी अवैध खनन से भरे हुए डंपर वसीम की देखरेख में अजीतपुर गांव से गुजर रहे थे. जिसे संदीप ने रोकने का प्रयास किया था. इसी बात को लेकर डंपरों के पीछे स्विफ्ट कार में आ रहे वसीम का संदीप से झगड़ा हो गया. इसी झगड़े का फायदा उठाकर चालक मौके से डंपर लेकर फरार हो गए. इसी बीच संदीप के रिश्तेदार बूटा सिंह, बलवीर सिंह और प्रीतम सिंह वहां आ गए. तीनों आनन-फानन में वसीम की स्विफ्ट डिजायर कार लेकर डंपर को पकड़ने चले गए.
तभी वसीम ने पुलिस के 112 नंबर पर कॉल कर कार लूट की सूचना दी. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने गांव रानी रजपुरा चौपट गांव के पास कार को रोक लिया और कार में मौजूद तीनों आरोपियों को कार लूट के मामले में गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों ने पुलिस पर तीनों को जबरदस्ती मुकदमे में फंसाने का भी आरोप लगाया है.