रुद्रपुर: धान की फसल (paddy crop) में बौना रोग (dwarf disease) की दस्तक से जनपद के किसान भी परेशान हैं. गदरपुर ब्लॉक में पंजाब की धान की वैरायटी पीआर 113, 121 और 131 में बौना रोग देखने को मिल रहा (dwarfing disease hits rice) है. बौना रोग के जनपद में दस्तक के बाद कृषि वैज्ञानिक भी हैरान है. हालाकि वह जांच के बाद इसके निदान की बात कह रहे है.
पंजाब और हरियाणा के बाद उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में भी बौने धान की बीमारी ने दस्तक दी (dwarf disease in uttarakhand) है. जनपद के गदरपुर ब्लाक स्थित आबाद नगर निवासी एक किसान के धान के खेत में पीआर 113,121 और 131 में बौने धान का रोग दिखाई देने से किसान की धड़कन तेज हो गई है. किसान द्वारा संबंधित बीमारी के बारे में पंतनगर कृषि विवि के वैज्ञानिकों से संपर्क कर रोग के निदान की गुहार लगाई है.
गदरपुर के किसान सुरजीत कुमार डाबर ने बताया कि उसके द्वारा अपने फार्म पर पंजाब की धान की प्रजाति पीआर 113,126 और 131 लगाई गई है. एक माह तक धान एक जैसा लगा. जिसके बाद कुछ धान की ग्रोथ बढ़ गई और कुछ धान के पौधों की ग्रोथ नहीं हो पाई. जब उसके द्वारा खेत में अन्य स्थानों में देखा तो कई स्थानों में इस तरह की बीमारी देखने को मिली है. उनके द्वारा पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को इस बीमारी से अवगत कराया गया है. इस रोग से किसानों को कितना नुकसान होगा ये आने वाला समय बताएगा.
पंतनगर कृषि विश्विद्यालय के वैज्ञानिक डॉक्टर बिजेंद्र कुमार ने बताया कि पंजाब की धान की वैरायटी में बौना बीमारी देखी गई है. जनपद के एक किसान द्वारा उसके खेत में इस तरह की बीमारी की शिकायत मिली है. किसान से सैंपल मंगाए गए हैं. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.