रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में मंगलवार सुबह से लेकर अब तक 39 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. सबसे अधिक संक्रमित मरीज खटीमा में पाए गए हैं. सभी संक्रमित मरीजों को कोविड-19 सेंटर भर्ती किया जा रहा है. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1357 हो चुकी है.
बीती देर रात उधम सिंह नगर जिले में 24 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद आज एक बार फिर 39 और संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें जसपुर से 8, रुद्रपुर में 7, सितारगंज में 2, खटीमा में 11, गदरपुर में 3, काशीपुर में 2 और किच्छा में 6 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
पढ़ें: कालाढूंगी में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, प्रशासन ने इलाके को किया सील
एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों के सैंपल 28 और 29 जुलाई को लिए गए थे. अब स्वास्थ्य विभाग संक्रमित मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करने की तैयारी कर रहा है. इसके के साथ ही प्रशासन संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग करने जुट गया है.