रुद्रपुर: प्रीत विहार में विगत तीन महीने से बंद चल रहे जिम में चोरों ने लाखों के समान पर हाथ साफ कर दिया. चोर जिम से एसी, इनवर्टर समेत लाखों का सामान चुरा ले गए. सूचना मिलने पर पहुंची रुद्रपुर पुलिस ने मौके पर मुआयना कर जांच में जुट गई है.
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार में पीयूष कुमार निवासी रंपुरा का वेस्टडेन नाम से जिम है. लॉक डाउन के कारण जिम के बंद होने के कारण पीयूष सुबह रोज जिम की सफाई के लिए जाता था. बुधवार सुबह जब वह जिम पहुंचा तो ताले टूटे देख उसके होश उड़ गए. आनन-फानन में उसने जिम के अंदर देखा तो एसी, इनवर्टर, साउंड सिस्टम समेत कई सामान चोरी कर ले गए थे.
पढ़ें: गर्भ में पल रहे दो शिशुओं की मौत, पति का अफसरों पर छुट्टी न देने का आरोप
घटना की सूचना पर रंपुरा चौकी प्रभारी केजी मठपाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आसपास के सीसीटीवी खंगालकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, चौकी इंचार्ज केजी मठपाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.