रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के रुद्रपुर स्थित एलाइंस सिटी वन कॉलोनी निवासी मुख्य कृषि अधिकारी के घर से चोरों ने हजारों की नकदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि अमरेंद्र चौधरी पिथौरागढ़ में मुख्य कृषि अधिकारी के पद पर तैनात हैं. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी लॉकडाउन के समय अपनी पत्नी और 2 बच्चों को लेकर पिथौरागढ़ चले गए थे. लेकिन जब वो परिवार के साथ वापस लौटे तो घर का टूटा ताला देखकर कर उसके होश फाख्ता हो गए. घर के भीतर जा कर देखा तो कमरे के अंदर का सामान बिखरा हुआ था. कृषि अधिकारी अमरेंद्र ने बताया कि आलमारी खुली थी. लॉकर में रखे 75 हजार रुपए और 4 तोले से अधिक की ज्वेलरी उसमें से गायब थी. मौके पर पहुंची पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई स्थगित
कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि उनको एलाइंस वन कॉलोनी के एक घर में चोरी होने की सूचना मिली थी. पुलिस को पड़ताल के लिए तत्काल मौके पर भेज दिया गया. आगे की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल पीड़ित की ओर से अभी तक कोई भी तहरीर नहीं दी गई है.