काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बैलजूड़ी क्षेत्र में देर रात अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक तीन दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपयों की नकदी उड़ा ले गए. वहीं, एक अन्य घटना में चोरों ने आवास विकास कॉलोनी में एक मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मची हुई है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई है.
कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बैंतवाला निवासी अतीक अहमद की किराना स्टोर, ग्राम सरवरखेड़ा निवासी आफताब की नेशनल इलेक्ट्रिकल्स दुकान और बैलजूडी थाना कुंडा निवासी गुलाम ख्वाजा की टाॅपहिल फार्मा में कल देर शाम चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक तीनों दुकानों में सेंधमारी की है.
ये भी पढ़ें: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में एक्स-रे मशीन ऑपरेटर की हुई नियुक्ति
बताया जा रहा है कि अतीक किराना स्टोर के दोनों तालों को चोरों ने तोड़ दिया, लेकिन सेंट्रल लाॅक तोड़ने में असफल रहे. इसके बाद चोरों ने लाइट की दुकान में धावा बोलकर ताला चटकाते हुए अंदर गल्ले में रखी हजारों की नकदी समेट ली. इस पर भी जब चोरों का मन नहीं भरा तो उन्होंने पास के टाॅप हिल फार्मा पर धावा बोलकर ताला तोड़ा, लेकिन दुकान से चोरी करने में वह असफल रहे. एक ही रात में तीन दुकानों में ताबड़तोड़ नकबजनी के क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.
वहीं, कुंडा थाना पुलिस ने इन घटनाओं की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. उधर, एक अन्य घटना में चोरों ने टांडा चौकी क्षेत्र के न्यू आवास विकास स्थित लेखपाल के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. आज सुबह लेखपाल के चाचा ने देखा कि मकान का दरवाजा खुला था और ताला गायब था. तब उन्होंने अंदर जाकर देखा कि अलमारी टूटी थी, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि चोरों ने अलमारी में रखे सोने और चांदी की आभूषणों पर हाथ साफ किया है.