काशीपुर: पुलिस ने एटीएम को बदलकर धोखाधड़ी करने के मामले का खुलासा कर लिया है. आरोपियों ने बीते दिनों एक युवक के खाते से लाखों रुपये उड़ा लिए थे. वहीं, पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं.
बता दें कि, आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम मुकंदपुर निवासी अमर सिंह ने पुलिस को बीती 8 नवंबर को दी तहरीर में कहा कि वे 29 अक्टूबर को परमानंदपुर बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से रुपये निकालने गया था. जहां पहले से ही तीन युवक खड़े थे. रुपये निकालते समय युवक उसके पीछे खड़े हो गए. 13 हजार रुपये निकालने के बाद उसने दोबारा 12 हजार रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन रुपये नहीं निकले. उसने पुलिस को आगे बताया कि खाता उसकी पत्नी के नाम पर है. जिसमें 2.24 लाख रुपये बैलेंस था. बताया कि उनका मोबाइल खराब होने के कारण सुधारने के लिए दिया गया था. मोबाइल सही होने के बाद जब सिम डाला तो खाते में 87 रुपये बैलेंस का मैसेज आया. बैंक जाने पर पता चला कि उनके पास मौजूद एटीएम उसका नहीं है. उसने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि रुपये निकालने के दौरान पीछे खड़े युवकों ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया था और पिन भी देख लिया था.
मामले में तहरीर देने के बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर जांच कर रही थी. पुलिस ने एटीएम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकालकर अभियुक्तों की पहचान करनी शुरू कर दी. इस दौरान घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर कार का होना प्रकाश में पाया गया. जिसके आधार पर पुलिस द्वारा उक्त वाहन स्वामी से उसके निवास स्थान कासगंज यूपी में जाकर पूछताछ की, तो पता चला कि उक्त वाहन को चालक मान पाल निवासी बिलराम गेट थाना कासगंज ले गया था. जिसके बाद अभियुक्त मान पाल को मुखबिर की सूचना पर लोहिया पुल से घटना में प्रयुक्त वाहन समेत गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ करने पर अभियुक्त मान पाल ने घटना किए जाने की बात कबूल करते हुए बताया कि दिनांक 29 अक्टूबर को वह अपने साथी अजय उर्फ बबलू निवासी प्रह्लाद पुर थाना सोरों जनपद कासगंज, सुधाकर निवासी सोरों के साथ कासगंज से गाड़ी मालिक को झूठ बोलकर गाड़ी बुक कराकर रुद्रपुर आए थे. काशीपुर में एटीएम से एक सरदार का एटीएम उन्होंने धोखे से चुरा लिया था. जिससे उन्होंने 2,24,000 रुपये निकाल लिए थे. निकाले गए रुपये उनके द्वारा तीनों ने बराबर आपस में बांट लिया था. उसी में से ₹40,000 उसके पास हैं. बाकी उसने खर्च कर दिए हैं.
पढ़ें: नैनीताल में मोमबत्ती व्यवसाय पर कोरोना की मार, व्यापारी मायूस
पुलिस के मुताबिक उक्त अभियुक्तों द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार की कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आईटीआई थाना प्रभारी विद्या दत्त जोशी ने बताया कि पूरे मामले में अजय उर्फ बबलू और सुधाकर फरार हैं. जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है.