रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित प्रोफेसर के घर में चोरी का मामला सामने आया है. चोर लाखों की रुपए की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया है, ये चोरी दिनदहाड़े की गई है. हालांकि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध कैद हुए है. पुलिस ने दोनों सदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय परिसर में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के लाइव प्रोडक्शन मैनेजमेंट में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत प्रोफेसर डॉक्टर शिव कुमार को फूलबाग के फील्ड हॉस्टल के आवास मिला हुआ है, वहीं पर वो अपने परिवार के साथ रहते हैं.
पढ़ें- क्या आप भी सड़क किनारे खड़ी करते हैं अपनी गाड़ी? चुटकी बजाते चोर ने उड़ाई कार, देखें वीडियो
सोमवार को उनकी पत्नी सुबह लगभग 7.30 बजे मुंडिया मुकर्रमपुर बहेडी (यूपी) स्थित अपने स्कूल चली गई थीं. इसके बाद लगभग 9.45 बजे डॉ. शिव कुमार भी अपने कार्यालय को चले गए. दोपहर लगभग 12.15 बजे जब वह अपने आवास पर वापस आए तो घर के मुख्य द्वार व अलमारी के ताले टूटे हुए थे. उन्होंने घर में अंदर जाकर देखा तो कमरे में सारा सामना बिखरा हुआ पड़ा था.
शिव कुमार के मुताबिक लॉकर से सोने के दो कड़े, एक जोडी डायमंड की बालियां, चार जोड़ी सोने के टॉप्स, दो सोने की चेन, तीन सोने की अंगूठी, पांच सोने की नोजपिन, 100 बिछुए चांदी के, पांच जोड़ी चांदी की पायल, दो जोड़ी सोने की बाली, एक चांदी का सेट, दो जेंटस घड़ी, एक सोनी हैंडीकैम कैमरा व छह हजार नकदी सहित चोर कुल 8.66 लाख रूपये का सामान चोरी हुआ है.
पढ़ें- किच्छा में चोरी की योजना बनाते तीन शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े, कई मामलों का हुआ खुलासा
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. सीओ अभय कुमार ने बताया की पंतनगर कृषि विश्विद्यालय के आवासीय परिपर में एक प्रोफेसर के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. लगभग 7 से 8 लाख के आभूषण गायब हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध कैद हुए हैं और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.