खटीमा: खटीमा विधानसभा क्षेत्र में नाबार्ड योजना के अंतर्गत सिंचाई नहरों के जीर्णोद्धार के लिये विधायक पुष्कर सिंह धामी ने शिलान्यास किया. इस नहर से उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे मझौला सहित आधा दर्जन गांव के किसान लाभान्वित होंगे. साथ ही सीमांत क्षेत्र में बाढ़ से भी आम जनता को राहत मिलेगी.
नाबार्ड योजना के अंतर्गत सिंचाई नहरों के जीर्णोद्धार व पुनर्निर्माण का कार्य 2 करोड़ 12 लाख की लागत से होगा. बता दें कि मझौला क्षेत्र के किसानों को काफी समय से क्षेत्र में जीर्ण क्षीर्ण हो चुकी सिंचाई नहरों के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. किसानों ने स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी नहरों के जीर्णोद्धार की मांग की थी. स्थानीय विधायक ने नाबार्ड योजना के अंतर्गत खटीमा नहर संख्या 1,4,5, 7, 8, 9, 10 एवं लोहिया नहर के पुनरुद्धार एवं जीर्णोद्धार केलिये शिलान्यास किया.
यह भी पढ़ें-हरिद्वार: व्यापारियों की मांग, एक जनवरी से कुंभ नोटिफिकेशन जारी करे सरकार
इस मौके पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खटीमा विकासखंड के यूपी सीमा से लगे मझोला, 17 मील - पुन्नापुर सहित आधा दर्जन से ज्यादा गांव इस योजना से लाभांवित होंगे. साथ ही सीमांत क्षेत्र में बरसात के मौसम में आने वाली बाढ़ से भी ग्रामीणों को राहत मिलेगी.