रुद्रपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर दौरे पर अपने भाषणों में हर वर्ग को छूने की कोशिश की. किसानों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करती है. छोटे काश्तकारों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा साल के 6 हजार रुपये पीएम किसान निधि योजना के तहत उत्तराखंड के 8 लाख किसानों को दिया जा रहा है. आइये जानते हैं कितना सच रही पीएम की यह बात.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड की सरजमीं से लोकसभा 2019 का शंखनाद किया. इस दौरान उन्होंने अपने भाषणों में हर वर्ग के लोगों को छूने की कोशिश की. उन्होंने अपनी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए गंभीर है. उन्होंने केंद्र की पीएम किसान निधि योजना पर बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड के 8 लाख किसानों को इस योजना का फायदा मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि पहाड़ से लेकर तराई तक 5 एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को इस निधि का फायदा मिल रहा है, जिसकी पहली किस्त किसानों को दे दी गयी है. इस योजना के तहत ऐसे किसानों के खातों में साल के 6 हजार रुपये केंद्र सरकार किसानों को दे रही है.
यह भी पढ़ेंःएंटी सैटेलाइट मिसाइल पर बोले स्पेस विशेषज्ञ, सुरक्षा के लिहाज से बड़ा कदम
वहीं रैली में शामिल होने आए दूरदराज के किसानों से जब ईटीवी भारत ने बातचीत की तो किसानों ने भी माना कि केंद्र की सरकार ने पहली किस्त जारी कर दी है. पहाड़ के किसानों को साल के 6 हजार रुपये से खेती में काफी फायदा होगा. छोटे किसानों के लिए योजना काफी कारगर साबित हुई है. अधिकांश किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की पहली किस्त पहुंच भी गयी है.