काशीपुर: ग्राम दोहरी के कुछ परिवारों ने गन्ना संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि उन्हें आवंटित हुए पट्टे की जमीन पर उन लोगों ने कब्जा कर लिया है. जिस पर पीड़ित परिवार ने अपनी मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरना दिया. पीड़ित परिवारों की मांग है कि उनके जमीन से गन्ना संस्थान के पिलर हटाए जाएं और मुआवजा दिया जाए.
ये भी पढ़े: तीन जनवरी से प्रवीण तोगड़िया का कुमाऊं दौरा, अनेक कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
काशीपुर के बाजपुर रोड पर ग्राम दोहरी परसा के कुछ परिवार तहसील परिसर में धरना दे रहे हैं. इन परिवारों का कहना है कि गन्ना संस्थान के अधिकारी और कर्मचारियों ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर उनके आवंटित जमीन के पट्टे पर पिलर खड़े कर दिए हैं. साथ ही उनकी जमीन से गेहूं की फसल को भी नष्ट कर दिया. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि गन्ना संस्थान की जमीन पर किसी और ने कब्जा किया है, लेकिन संस्थान उन लोगों की जमीन पर कब्जा करना चाह रहा है.
पीड़ित परिवारों का कहना है कि उन लोगों में कुछ को जमीन आवंटित हुई थी और कुछ ने बैनामे के जरिए जमीन खरीदी है. वहीं मामले को लेकर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.