खटीमा: नौगवानाथ गांव में लोक निर्माण विभाग की निर्माणाधीन सड़क में की जा रही धांधली को लेकर रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने तहसीलदार युसूफ अली से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. तहसीलदार युसूफ अली ने शिकायत मिलते ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान तहसीलदार ने ठेकेदार को मानक के अनुरूप सड़क निर्माण न करने पर फटकार लगाई.
बता दें कि, उधम सिंह नगर जिले के सीमांत ब्लॉक खटीमा के नौगवानाथ गांव में बरसात के समय में क्षतिग्रस्त हुए मार्ग का लोक निर्माण विभाग द्वारा पुनर्निर्माण किया जा रहा है. मार्ग के पुनर्निर्माण के दौरान ग्रामीणों ने ठेकेदार पर मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण न करने का आरोप लगाया. वहीं, इसकी शिकायत तहसीलदार से कर मामले की कार्रवाई करने की मांग की. जिस पर तहसीलदार खटीमा युसूफ अली ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ नौगवानाथ गांव में बन रही सड़क का मुआयना किया.
पढ़ें- पिथौरागढ़: जल्द स्थापित होंगी दो बड़ी जल विद्युत परियोजनाएं, DPR तैयार करने में जुटा यूजेवीएनएल
इस दौरान सड़क का मानकों के अनुरूप निर्माण न किए जाने पर तहसीलदार ने ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई. वहीं, मौके पर मौजूद लोक निर्माण के अधिकारियों को मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण कराए जाने के लिए आदेशित किया. साथ ही सड़क निर्माण में आगे से इस तरह की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही.