बाजपुरः उत्तराखंड में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मॉनसून के मद्देनजर प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में बाजपुर तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने बाढ़ चौकियों के साथ-साथ लोगों को नदी से दूर रहने के लिए जागरुक करने की बात कही.
बता दें कि, बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में कोसी, गाडरी और बौर नदियां हैं, जो हर साल मॉनसून के दौरान तेज बहाव के चलते कटान करती हैं. जिससे काफी खतरा पैदा हो जाता है. गुरुवार को बाजपुर में तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान ने लोगों को जागरुक करने और उनकी सुरक्षा को देखते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ेंः 2013 केदारनाथ आपदा में ये मार्ग बना था संकटमोचक, आज इस पर है 'यमराज' का वास
तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान ने बताया कि मॉनसून सीजन के चलते 6 बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं. जहां अधिकारी तैनात रहेंगे और लोगों को जागरुक करेंगे. साथ ही उन्होंने अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए.