खटीमा: बीआरसी परिसर में राजकीय शिक्षक संघ के शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग और देश के सभी प्राथमिक शिक्षकों का वेतन एक समान करने की मांग की है. साथ ही मांग पूरी न होने पर संसद के सामने क्रमिक अनशन करने की चेतावनी दी है.
आंदोलित शिक्षकों ने बताया कि साल 2006 से वो उत्तराखंड राज्य शिक्षक संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने को लेकर आंदोलनरत हैं. इस मामले को लेकर पूर्व में अखिल भारतीय शिक्षक संघ के साथ देश के अनेकों राज्यों के शिक्षकों ने दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद सरकार की नींद अभी तक नहीं टूटी है.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघों का दीदार करेंगे स्वीडन के राजा-रानी
राज्य सरकार के उदासीन रवैए को देखते हुए राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक बार फिर से पूरे प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर 23 से 30 नवंबर तक आंदोलन शुरू कर दिया है. वहीं, उनकी प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल करने की मांग है. छठे वेतन आयोग में संशोधन का 1 जनवरी 2016 से सारे देश में प्राथमिक शिक्षकों में समान रूप से लागू किया जाए. देश के सभी राज्यों में अनुबंधित शिक्षकों को समायोजित कर समान वेतन दिया जाए. साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा शिक्षकों के व्यवसायिक प्रशिक्षण लेने से पूर्व आयोजित की जाए. अगर उनकी इन सभी मांगों पर केंद्र और राज्य सरकार गौर नहीं करती है तो राष्ट्रीय स्तर पर संसद के सामने भी क्रमिक अनशन किया जाएगा.