खटीमा: झनकईया थाना क्षेत्र के स्कूल में कार्यरत शिक्षक ने अपने पद को शर्मसार किया है. आरोपी एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में व्यायाम शिक्षक रहते हुए एक नाबालिग छात्रा को डरा धमकाकर पिछले एक साल से दुष्कर्म कर रहा था. वहीं, परिजनों की शिकायत पर झनकईया थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
गौर हो कि परिजनों का आरोप है कि शिक्षक एक साल से डरा-धमकाकर नाबालिग को हवस का शिकार बना रहा था. जिससे परेशान छात्रा ने आखिरकार शिक्षक की काली करतूत अपने परिजनों को बता दी. जिसके बाद पीड़ित छात्रा के पिता द्वारा झनकईया थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों की शिकायत के अनुसार उनकी बेटी जब कक्षा 10वीं में पढ़ती थी तब आरोपी शिक्षक ने खेल के बहाने इधर-उधर ले जाकर नाबालिग की आपत्तीजनक फोटो वीडियो बना ली.
पढ़ें-रामनगर: एटीएम से चोरी का प्रयास हुआ फेल, आरोपी पहुंचा जेल
जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह नाबालिग से दुष्कर्म कर रहा था. साथ ही अब वह बेटी सहित पूरे परिवार को मारने की भी धमकी भी दे रहा है. पीड़ित पिता की शिकायत पर झनकईया थाने में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 , 452, 506 व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.