रुद्रपुर: संतान नहीं होने पर शौहर ने बीवी को तीन तलाक दे दिया. मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां शादी के 7 साल बाद भी संतान नहीं होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति सहित 8 ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी पति उत्तर प्रदेश में शिक्षक है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने तीन तलाक मामले में मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. तहरीर में पीड़िता ने बताया कि 22 फरवरी 2015 को उसका विवाह इरशाद अहमद, निवासी ग्राम उदयपुर माफी थाना अमरिया, जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश से हुआ था. इरशाद कस्बा अमरिया में प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में सरकारी अध्यापक है.
आरोप है कि शादी के 7 साल बाद भी अब तक उनकी कोई संतान नहीं हो पाई. जिस कारण इरशाद उससे नाराज रहता है. कई बार पीड़िता ने अपना और उसका इलाज कराने का आग्रह भी किया, लेकिन पति और न ही ससुरालियों ने इस और ध्यान दिया गया. बीते कुछ समय से पति इरशाद दूसरा विवाह करने की जिद करते हुए पीड़िता पर दबाव बना रहा था. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो इरशाद और उसके परिवार के लोगों ने पीड़िता के साथ गाली-गलौज की, साथ ही उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे.
ये भी पढ़ें: Rental Scooty Sale: पहले स्कूटी रेंट पर ली फिर बेच डाली, मैकेनिक समेत तीन गिरफ्तार
10 फरवरी 2023 को इरशाद ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. जिसके बाद भी मायके पक्ष के लोगों ने पति और ससुराल पक्ष के लोगों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उन लोगों ने पीड़िता के परिवार की एक ना सुनी. 15 फरवरी 2023 को आरोपी पति इरशाद, किच्छा निवासी एक युवती को भगा कर ले गया.
पीड़िता की तहरीर पर आरोपी शिक्षक इरशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है. एसएसआई कमाल हसन ने कहा महिला की तहरीर पर पति समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.