रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में लगातार मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं. जिसको रोकने के लिए एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने चार सदस्य टॉस्क फोर्स का गठन किया है. जो जिले में मॉब लिंचिंग की घटनाओं की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. साथ ही ऐसा ना करने के लिए लोगों को भी जागरूक करेगी.
बता दें कि बीते दिनों किच्छा, गदरपुर, केलाखेड़ा, दिनेशपुर और काशीपुर में बच्चा चोरी के आरोप में संदिग्ध व्यक्तियों की भीड़ द्वारा पिटाई के मामले सामने आए थे. जिसके बाद पुलिस द्वारा यह कदम उठाया गया है. टास्क फोर्स ऐसी घटनाओं पर नजर बनाये रखेगी. साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस तरह की अफवाहों को तूल देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढे़ं- स्टिंग केस: हरदा पर CBI का शिकंजा, त्रिवेंद्र बोले- ब्लैकमेलिंग करने वालों का साथ पड़ा महंगा
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि जिले में हुई मॉब लिंचिंग की वारदातों के बाद टास्क फोर्स गठित कर दी है, जो ऐसी घटनाओं पर नजर रखेगी. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करेगी. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसी भी दशा में कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में ना ले. अगर ऐसा कोई संदिग्ध व्यक्ति आपके आसपास दिखाई देता है तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें.