रुद्रपुर: जिलापूर्ति अधिकारी पर जिले के तमाम पूर्ति निरीक्षकों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी से जिलापूर्ति अधिकारी को हटाने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक जिलापूर्ति अधिकारी को नहीं हटाया जाता, तब तक वह कार्य बहिष्कार करेंगे.
उधम सिंह नगर जिले के पूर्ति निरीक्षकों ने जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए जिलापूर्ति अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. इस दौरान सभी पूर्ति निरीक्षकों ने जिलापूर्ति अधिकारी के खिलाफ कलेक्ट्रेट परिसर में ही जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों ने कहना है कि जिला पूर्ति अधिकारी श्यामलाल आर्य द्वारा दुकानों को आवंटित खाद्यान्न का मनमाने ढंग से आवंटन किया जाता है. इसकी सूचना पूर्ति निरीक्षकों को नहीं दी जाती.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब सूचना का अधिकार मांगा जाता है तो उसमें पूर्ति निरीक्षकों को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है. जिससे पूर्ति निरीक्षक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को अपने कार्यालयों की चाबी देकर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश महामंत्री का कुमाऊं दौरा, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी रंजना राजगुरू से जिलापूर्ति अधिकारी श्यामलाल आर्य को जिले से हटाने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक यह मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वह कार्य बहिष्कार पर रहेंगे.