खटीमा: गन्ना काश्तकारों ने दाह ढ़ाकी गांव में गन्ना सेंटरों के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है. स्थानीय गन्ना काश्तकारों का कहना है कि गन्ना सेंटरों पर यूपी के गन्ना काश्तकारों का रात के अंधेरे में गन्ना तोला जाता है. शिकायत पर किसान आयोग उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने जांच के लिए बैठक बुलाई है. उपाध्यक्ष ने स्थानीय गन्ना काश्तकारों के गन्ने की जगह यूपी के गन्ना किसानों के गन्ने की तोल होने की शिकायत पर सहायक गन्ना आयुक्त को जांच सौंपी है. वहीं सहायक गन्ना आयुक्त ने तीन दिन में जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
जनपद के खटीमा में यूपी सीमा से सटे दाह ढ़ाकी गांव में गन्ना सेंटर पर यूपी के गन्ना किसानों का बोलबाला है. स्थानीय गन्ना काश्तकारों ने रात में गन्ना तोल कर चीनी मिल भेजे जाने की शिकायत किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह से की है. काश्तकारों ने ट्रॉलियों पर गन्ना लदे होने का एक वीडियो भी उन्हें भेजा है. मामले को संज्ञान में लेते हुए राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष ने तत्काल ही सहायक गन्ना आयुक्त धर्मवीर सिंह को वीडियो की जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़े: उत्तराखड में थम नहीं रही कांग्रेस की रार, 4 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करेंगी नेता प्रतिपक्ष
खटीमा पहुंचे सहायक गन्ना आयुक्त धर्मवीर सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने गन्ना काश्तकारों को तीन दिन में जांच पूरी कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.