काशीपुर: राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र नेताओं ने अव्यवस्थाओं को लेकर कॉलेज परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही महाविद्यालय प्रशासन से उनकी मांगों के निस्तारण की मांग की.
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कहा कि तैनात प्राचार्य सरकारी आवास होने के बावजूद हल्द्वानी में रहते हैं. प्राचार्य के महाविद्यालय में नहीं होने से कर्मचारी अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं. छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज परिसर में शराब पीकर कर्मचारी आपस में लड़ाई-झगड़ा करते हैं. वहीं, छात्रसंघ कई बार कॉलेज परिसर में शौचालय, पार्किंग, पेयजल आदि की मांग कर चुका है, लेकिन प्राचार्य इसको अनदेखा कर रहे हैं.
पढ़ें: सितारगंज: आशा वर्करों के लिए अच्छी खबर, रुका हुआ मानदेय हुआ जारी
छात्रों ने कहा कि हाल ही में घोषित परीक्षाफल में बहुत से छात्रों के अंकतालिका में कई त्रुटियां पाई गई. छात्र-छात्रा जब महाविद्यालय पहुंचकर प्रभारी प्राचार्य से इस संबंध में वार्ता करते हैं तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है. महाविद्यालय प्रशासन इस मामले में विश्वविद्यालय जाने को कहता है. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज समय से खुलता नहीं है. जब खुलता है तो कर्मचारी कार्यालय से गायब रहते हैं. छात्रसंघ ने उनकी मांगों का शीघ्र निस्तारण करने और प्राचार्य का स्थानांतरण करने की मांग की है.