खटीमाः कुमाऊं विश्वविद्यालय ने संबंधित महाविद्यालयों में परीक्षाओं की तिथि निर्धारित कर दी है. इसके तहत 14 सितंबर से परीक्षाएं होनी है. इसके विरोध में आज सितारगंज महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और परीक्षा स्थगित करने की मांग की.
वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग पर अडिग छात्र-छात्राओं का कहना है कि वर्तमान में कोरोना वायरस को देखते हुए हर राज्य में भयावह स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते वर्तमान समय में परीक्षाएं कराना छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना जैसा होगा. उनका कहना है कि अगर ऐसे वक्त में परीक्षाएं कराई जाती हैं तो इसका दुष्प्रभाव छात्र-छात्राओं पर काफी पड़ेगा.
पढ़ेंः जीरो वेस्ट इन कॉरपोरेशन कर्मचारियों को मिला कांग्रेस का समर्थन
छात्र-छात्राओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति से मांग की है कि दो माह की कक्षाएं संचालित करने के बाद ही परीक्षाएं संचालित कराई जाएं. जिससे छात्र-छात्राएं पूर्ण तैयारी के साथ परीक्षाएं देने में सक्षम हों. ऐसा होने पर ही छात्र छात्राएं अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण होकर अपना भविष्य उज्जवल कर पाएंगे.