काशीपुर: बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करना छात्रों को भारी पड़ गया. इस दौरान चैकिंग कर रही सीपीयू टीम ने उन्हें रोक चालान करने का प्रयास किया तो छात्रों ने सीपीयू कर्मियों से अभद्रता करते हुए चालान बुक ही छीन ली. छात्रों की इस अभ्रदता पर सीपीयू टीम उन्हें कोतवाली ले आयी जबकि छात्रों ने इसे गलत बताया.
दरअसल शुक्रवार को ढेला पुल पर दो छात्र बाइक पर ठाकुरद्वारा के कोचिंग संस्थान की ओर जा रहे थे. सीपीयू टीम अपनी नियमित चेकिंग कर रही थी. सीपीयू कर्मियों का कहना है कि बाइक चलाते समय छात्र मोबाइल पर बात कर रहे थे. इसलिए टीम ने उन्हें रोक लिया.
यह भी पढ़ें-सरकारी दफ्तर ही बिजली विभाग को लगा रहे चुना, 7 करोड़ से ज्यादा का है बकाया
बाइक रोकते ही एक छात्र ने कहा कि उसके पिता छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ में दरोगा हैं, हम चालान नहीं कटवाएंगे. अभ्रदता करने पर सीपीयू टीम छात्र को कोतवाली ले आयी और उसके परिजनों को बुलवा लिया. बाद में छात्र के भविष्य को देखते हुए पुलिस ने चालान की कार्रवाई कर उसे कोतवाली से जमानत पर रिहा कर दिया.