काशीपुर: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (BJP State President Madan Kaushik) ने काशीपुर पहुंचकर पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) पर जमकर हमला बोला है. मदन कौशिक ने कहा है कि हरीश रावत कोई भी बयान आज देते हैं, तो दूसरे दिन इसका खुद ही खंडन करते हैं. मदन कौशिक ने कांग्रेस में चल रही खींचतान पर कहा कि ये कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. ऐसे में अब हरीश रावत को अपनी पार्टी और उसके नेताओं का मार्गदर्शन करना चाहिए. उनको अब सक्रिय राजनीति के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उत्तराखंड के विकास को लेकर कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद बीजेपी अपने संकल्प पत्र पर खरा उतरने का प्रयास कर रही है, जिसके लिए मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों को अवगत करा दिया गया है. सरकार बनने के बाद कॉमन सिविल कोड के माध्यम से इसकी शुरुआत कर दी है.
पढ़ें- MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, 'पत्थरबाजों' को बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग का स्लीपर सेल
उन्होंने कहा कि सरकार बने हुए अभी कुछ ही समय हुआ है. इस बीच सरकार ने लोकहित और जनहित के कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने के साथ ही उनपर अमल कैसे हो, इसकी भी चिंता की है. प्रदेश की जनता का सरकार के प्रति विश्वास बना रहे इसके लिए सरकार काम कर रही है. बता दें, मदन कौशिक भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे की शादी के प्रीतिभोज में शिरकत करने काशीपुर पहुंचे थे.