खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में मार्च और अप्रैल माह में खेतों में लगी आग से प्रभावित 25 किसानों को स्थानीय विधायक ने एक लाख पच्चीस हजार की धनराशि के चेक बांटे. सरकार की तरफ से यह सहायता पाकर पीड़ित किसानों के चेहरे खिल उठे.
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में कुछ समय पूर्व विभिन्न क्षेत्रों में खेतों में लगी आग में क्षेत्र के 25 किसानों के खेत में खड़ी फसल जलकर राख हो गई थी. जिसमें से कई किसानों के पास स्वयं के लिये भी गेहूं नहीं बचा था. सभी 25 किसानों को स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के लिए भेजे गए, एक लाख पच्चीस हजार की धनराशि के चेक खटीमा तहसील परिसर में वितरित किये. इस मौके पर विधायक पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया को बताया कि अप्रैल माह की शुरुआत में खटीमा विधानसभा क्षेत्र में कई जगह पर खेतों में आग लगी थी.
पढ़ें: देहरादून की 'अन्नपूर्णा' बनीं तीन सहेलियां, नौकरी छोड़ समाज सेवा में जुटीं
विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बताया, कि अप्रैल माह की शुरुआत में खटीमा विधानसभा क्षेत्र में कई जगह पर खेतों में आग लगी थी. इसमें 25 किसान प्रभावित हुए थे. उनकी काफी फसल जलकर राख हो गई थी. सरकार की ओर से पीड़ित सभी किसानों को सहायता राशि के चेक वितरित किए गए हैं.