रुद्रपुर: जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और सड़क हादसों पर अकुंश लगा पाने में उधम सिंह नगर पुलिस नामाक साबित हो रही है. शनिवार को उधम सिंह नगर एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने अपराध समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने दोनों मामलों पर अपनी चिंता जाहिर की. बैठक में एसपी, सीओ और सभी थानों के प्रभारी मौजूद थे.
पढ़ें- छात्रसंघ ने की महाविद्यालय की तालाबंदी, उत्तरपुस्तिका जमा न करने का आरोप
बैठक में एसएसपी ने शहर में बढ़ते सड़क हादसों पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए है. इसके साथ ही लंबित पड़े आपराधिक मामलों को जल्द से जल्द निपटाने को कहा. बैठक में एसएसपी ने जिले के सभी 17 थानों और कोतवालियों की कामकाज की समीक्षा भी की.
सभी थानों प्रभारियों को अपने क्षेत्र में अवैध खनन, ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं. एसएसपी ने कहा है कि इस बार आईटी सेल बनाया गया है. जिसका कार्य कम्प्यूटराइज कार्यों को करना होगा. पूर्व के लंबित मामलों को थानों के साथ मिल कर आईटी सेल पूरा करेगा.
पढ़ें- सूरत अग्निकांड से भी नहीं लिया सबक, कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग
इसके अलावा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की सूची बनाने के लिए भी कहा गया है. हर महीने ऐसे लोगों की सूची का रिव्यू बैठक में किया जाएगा. यदि वे अब आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं है तो उसकी की जानकारी रखी जाए.