रुद्रपुर: कोरोना वायरस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस महकमा भी सतर्क हो गई है. वहीं, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर जिले के तमाम यातायात पुलिस और पब्लिक डीलिंग करने वाले पुलिसकर्मियों को हाथ न मिलाने, मास्क का प्रयोग करने और सेनिटाइजर का प्रयोग करने के निर्देश जारी किए गए है. साथ ही पब्लिक डीलिंग के दौरान सभी से उचित दूरी बनाएं रखने को भी कहा गया है.
देशभर में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है. इसी के चलते उधम सिंह नगर जिले की पुलिस को भी एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने अलर्ट पर रखा है. पूर्व में एल्कोमीटर से चेकिंग अभियान में रोक लगाई गई थी. वहीं, अब एसएसपी ने जिले की पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है.
पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: 31 मार्च तक उत्तराखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा आपदा फंड से पुलिस महकमे के लिए कुछ धनराशि भी अवमुक्त की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस धनराशि का प्रयोग टॉर्च और जवानों के लिए मास्क भी खरीदे जाएंगे.