रुद्रपुर: पुलभट्टा थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ (Encounter in Pulbhatta police station area) का आज एसएसपी ने खुलासा किया. मुठभेड़ में एक बदमाश और दूसरे बदमाश को सरकड़ा चौकी क्षेत्र से भागने के दौरान गिरफ्तार किया गया, जबकि हल्द्वानी सर्राफा व्यापारी पर फायर झोंकने वाले दो बदमाश सहित एक अन्य अभी भी फरार चल रहे हैं. आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम जगह जगह दबिश दे रही है. गिरफ्तार आरोपियों से देसी पिस्टल और एक तमंचा बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
उधम सिंह नगर जनपद के बरा चौकी क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ का आज एसएसपी द्वारा खुलासा किया. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कल देर रात चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि बरा चौकी क्षेत्र स्थित हथियारों से लैस कुछ बदमाशों को ढाबे पर देखा गया है. सूचना पर थाना पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी. इस दौरान बदमाश गन्ने की खेत की ओर भाग गए. पुलिस टीम ने जब बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने फायर झोंक दी.
पढे़ं- ज्वैलर्स पर हमला करने वाले बदमाशों का 24 घंटे के अंदर एनकाउंटर, एक के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार
जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम ने भी फायर झोंकी. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश गुरदीप सिंह निवासी बेरियादौलत केलाखेड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य तीन आरोपी मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने 32 बोर का देसी पिस्टल बरामद किया. फरार आरोपियों में से एक आरोपी देवेंद्र सिंह उर्फ गिद्दी निवासी गदरपुर को चौकी सरकड़ा से एक तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी गुरदीप सिंह ने बताया कि हल्द्वानी में सर्राफा व्यापारी पर फायर झोंकने के दौरान वह रमन कपूर उर्फ जिम्मी और मनोज अधिकारी की मदद के लिए पहुंचा था. हल्द्वानी की घटना के बाद आकाश दीप निवासी पुलभट्टा द्वारा बड़ी वारदात के लिए बरा क्षेत्र में बुलाया गया. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
पढे़ं- उत्तराखंड के व्यापारियों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी फिरौती, हल्द्वानी में की फायरिंग
डकैती के मामले में जा चुके हैं जेल: गिरफ्तार आरोपी गुरुदीप का आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी नैनीताल जनपद के लालकुआं कोतवाली में वर्ष 2021 में अपने अन्य दो साथी रमन कपूर उर्फ जिम्मी व आकाश दीप के साथ जेल जा चुके हैं. आरोपी गुरुदीप के खिलाफ लालकुआं पुलिस द्वारा 2021 में गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की गई थी. इसके अलावा उसके खिलाफ गदरपुर और पुलभट्टा थाने में भी आर्म्स एक्ट और हत्या का प्रयास का मुकदमा भी दर्ज है.
सर्राफा व्यापारी पर फायर झोंकने वाले दोनों बदमाश हुए फरार: 2 नवंबर को हल्द्वानी के सर्राफा व्यापारी पर फायर झोंकने वाले दोनों बदमाश रमन कपूर उर्फ जिम्मी और मनोज अधिकारी फरार चल रहे हैं. हालांकि नैनीताल पुलिस और उधम सिंह नगर पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल को कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया है.