रुद्रपुर: एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने 36 सिपाहियों में एक मृत सिपाही का भी ट्रांसफर कर दिया. मृतक सिपाही को पुलिस लाइन से सितारगंज ट्रांसफर कर दिया गया. गलती पकड़ में आते ही लिस्ट में सुधार किया गया.
उधम सिंह नगर पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. जहां पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एक मृतक सिपाही का ही ट्रांसफर कर दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. लिस्ट जारी होने के बाद जैसे ही अधिकारियों को इस ब्लंडर मिस्टेक का पता चला उसके बाद आनन-फानन में लिस्ट में मृतक सिपाही का नाम को हटाया गया. जिसके बाद दूसरी संसोधित लिस्ट जारी की गई.
पढ़ें- BJP ने शुरू किया राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान, जुड़ेंगे 25 हजार कार्यकर्ता
आज एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने 36 सिपाहियों, हेड कॉस्टेबल और उप निरीक्षकों के तबादले किये. सिपाहियों की लिस्ट में संख्या 6 पर मृतक सिपाही 669 रोहित का पुलिस लाइन से सितारगंज में तबादला कर दिया गया. बताया जा रहा है कि उक्त सिपाही की मौत पांच माह पहले ही हो गई थी.
पढ़ें- गंगा में बहे महाराष्ट्र के MLA की बेटी समेत तीन लोग, दूसरे दिन भी जारी है सर्च
हालांकि, अधिकारी इसे टाइपिंग मिस्टेक बता कर पल्ला झाड़ रहे हैं. गौरतलब है कि एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने 36 सिपाहियों, 8 हेड कॉस्टेबल और 8 उप निरीक्षकों के तबादले किये.