जसपुर: पुलिस विभाग में अनियमितता की शिकायत पर एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कार्रवाई की है. जसपुर कोतवाल समेत दो चौकी इंचार्ज के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद एसएसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन अटैच कर दिया है.
बताया जा रहा है कि लंबे समय से जसपुर कोतवाली, बरहैनी और पतरामपुर चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों की कई मामलों में संलिप्तता और अपराधियों से सांठ-गांठ की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद एसएसपी द्वारा पूरे मामले की गोपनीय जांच कराई गई.
ये भी पढ़ें: IMA के इतिहास में जुड़ेगा नया अध्याय, अंतिम पग के साथ पहले 'पग' की शुरुआत
जांच रिपोर्ट में जसपुर कोतवाल उमेद सिंह दानू, पतरामपुर चौकी इंचार्ज बंसत पंत और बरहैनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल की भूमिका सामने आने के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया है. एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन से दीवान सिंह बिष्ट को पतरामपुर चौकी इंचार्ज एवं एडीटीएफ प्रभारी राजेश पांडे को एडीटीएफ के साथ ही कलकत्ता फार्म चौकी इंचार्ज बनाया गया है.