खटीमा: लॉकडाउन में प्रशासन शहर और उसके आसपास के गांवों में सभी जरूरतमंदों को राशन बांट रहा है. लगातार राशन बांटे जाने के बावजूद भी सीमांत क्षेत्र खटीमा की नेपाल सीमा पर जंगलों के किनारे बसे कई ऐसे परिवार हैं जिन्हें अभी तक सरकार द्वारा दी गई सहायता नहीं पहुंच पा रही थी. ऐसे में एसएसबी ऐसे परिवारों की मदद के लिए आगे आया है.
एसएससी ने मेलाघाट में अपने चेक पोस्ट के आसपास के क्षेत्रों में ऐसे 30 चिन्हित परिवारों को खाद्य सामग्री बांटी. इस दौरान सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया. बता दें कि एसएसबी ने बॉर्डर से सटे क्षेत्रों में सर्वे कराया है. सर्वे कराकर एसएसबी ने उन परिवारों को चिन्हित किया, जिनके पास दो वक्त की रोटी का इंतजाम नहीं है. उन परिवारों तक अभी कोई सरकारी सहायता नहीं पहुंची है. काम नहीं मिलने की वजह से राशन खरीदने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढे़ं-लॉकडाउन: मलेशिया में फंसा उत्तराखंड का लाल, लगा रहा वतन वापसी की गुहार
साथ ही एसएसबी के अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने, प्रशासन का सहयोग करने, चेहरे पर मास्क लगाने, बेवजह घरों से ना निकलने, संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में ना आने और संदिग्ध व बाहर से आने वाले लोगों की सूचना देने की भी अपील की.