गदरपुर: खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने गदरपुर के सकैनिया इंटर कॉलेज में पांच करोड़ की लागत से मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया. इस मौके पर पूर्व सांसद बलराज पासी के अलावा गदरपुर नगर पालिका अध्यक्ष गुलाम और शिक्षा विभाग के आला अधिकारी और एसडीएम मौजूद रहे.
उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे गदरपुर के सकैनिया इंटर कॉलेज में खेल मंत्री अरविंद पांडे और पूर्व सांसद बलराज पासी पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सकैनिया इंटर कॉलेज में पांच करोड़ की लागत से मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया. इस मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.
खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से जुड़े क्षेत्र में स्थित इंटर कॉलेज में अध्ययनरत बच्चों को शिक्षा के साथ ही मिनी स्टेडियम का निर्माण होने से स्थानीय लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. बच्चे खेल के माध्यम से अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: देहरादून: फर्जी दस्तावेज दिखाकर बैंक को लगाया 32 लाख का चूना, गिरफ्तार
पूर्व सांसद बलराज पासी ने बताया कि ये क्षेत्र का सौभाग्य है कि इस पिछड़े हुए क्षेत्र में स्टेडियम बन रहा है. इससे बच्चों को आगे बढ़ने का एक अवसर प्राप्त होगा. साथ ही बच्चे सेना या पुलिस में जा सकेंगे और अपनी खेल की प्रतियोगिता में अपना खेल प्रतिभा को दिखाकर अपना नाम रोशन कर पाएंगे. इस मिनी स्टेडियम के बनने से क्षेत्र के बच्चों का बहुत बड़ा फायदा होगा.