काशीपुर: प्रदेश में अनलॉक 4 के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. लेकिन कुछ लोग नियमों को ताक पर अपनी मनमानी कर रहे हैं. काशीपुर में सूर्या, पैगा, रामपुर दढियाल बॉर्डर पर चेकिंग की जाती है. काशीपुर में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले तेजी पकड़ रहे हैं, जिसके लिए बॉर्डर पर ढिलाई बरता जाना भी बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है.
दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए सरकार की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन और बॉर्डर पर स्क्रीनिंग करवाना अनिवार्य है. लेकिन, काशीपुर में ठाकुरद्वारा सीमा से जुड़े सूर्या पुलिस चौकी पर बने बॉर्डर पर ना तो पुलिस और ना ही एसपीओ किसी तरह की जांच कर रही है. जिस वजह से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड आने वाले लोग बिना किसी चेकिंग और थर्मल स्क्रीनिंग के ही बॉर्डर पार कर उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-सरकारी भवनों पर ही करोड़ों का बकाया, कैसे चलेगा दून नगर निगम का कामकाज?
इस दौरान मिले ई-रिक्शा चालक ने जो बात बताई वह हैरान कर देने वाली थी. ई रिक्शा चालक ने बताया कि बॉर्डर पर एसपीओ 50 रुपये सुविधा शुल्क लेकर लोगों को बॉर्डर पार करवा रहे हैं. जो लोग सुविधा शुल्क नहीं दे पा रहे हैं, उनको एसपीओ बॉर्डर पर रोक कर पूरी जांच कर रही है.
जो लोग सुविधा शुल्क देने में सक्षम है, उन्हें किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं है. बिना किसी जांच के लोगों के उत्तराखंड में प्रवेश करने से कोरोना संक्रमण का खतरा अब और भी बढ़ गया है. वहीं जब इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वे जवाब देने से बचते दिखे.