खटीमा: पठानकोट में ड्यूटी के दौरान बगुलिया गांव के सैनिक मान सिंह खड़ायत का निधन हो गया था. सैनिक मानसिंह खड़ायत का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बगुलिया लाया गया तो पूरा गांव शोक में डूब गया. खटीमा तहसील के नेपाल बॉर्डर से सटे बगुलिया गांव निवासी मान सिंह खड़ायत का पठानकोट में निधन हो गया था. सेना के जवान आज उनका पार्थिव शरीर लेकर खटीमा पहुंचे. जहां नगरा तराई स्थित श्मशान घाट पर सैन्य सम्मान के साथ सैनिक मान सिंह खड़ायत का अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़ें: पंजाब-उत्तराखंड में 'शोमैन' की भूमिका में होंगे हरदा, सियासी सूझबूझ से जीतेंगे 2022 का 'समर'
इस मौके पर सैनिक के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए विधायक पुष्कर धामी ने कहा कि जवान मान सिंह के निधन से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है. सैनिक मान सिंह खड़ायत पठानकोट में डीएससी में तैनात थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि खटीमा सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है और यहां के सैकड़ों सैनिक बॉर्डर में सैनिक के रूप में देश सेवा कर अपना सर्वस्त्र न्यौछावर करते है. आगे भी खटीमा के युवा सेना में भर्ती होकर देश सेवा करेंगे.