रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले की एसओजी की टीम ने तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में चोरी, अपहरण और दुष्कर्म के मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल, आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के मुताबिक, पहले आरोपी का नाम समीर है. वो संभल यूपी का रहने वाला है. समीर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था. इसे एसओजी की टीम ने मूढापांडेय टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ रुद्रपुर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज था.
ये भी पढ़ेंः जनता की गाढ़ी कमाई डकार गया पोस्टमास्टर, एक महीन से है लापता
दूसरा मामला थाना झनकइयां का है. यहां साल 2016 में आरोपी सतीश उर्फ सुभाष निवासी रायपुर खास नगला बाजार अतरौली अलीगढ़ ने एक नाबालिग का अपहरण किया था. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरन विवाह कर दुष्कर्म किया था. तब से लेकर आरोपी मामले में वांछित चल रहा था. जिसे टीम ने नोएडा सेक्टर-115 गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किया है.
वहीं, तीसरा इनामी बदमाश कुलदीप चतुर्वेदी निवासी कृष्णा कॉलोनी ट्रांजिट कैंप के खिलाफ जनवरी 2021 में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था. तब से आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी को टीम ने ट्रांजिट कैंप से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः ATM कार्ड बदलकर उड़ाते थे लोगों की गाढ़ी कमाई, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
वहीं, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि विभिन्न अपराधों को अंजाम देकर तीन आरोपी फरार चल रहे थे. जिनके ऊपर 2500-2500 और 1500 रुपए का इनाम रखा गया था. तीनों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी की टीम लगाया गया था. जिन्हें टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है.